दु:खद : झूला झूलते समय रस्सी में फंसा मासूम, दर्दनाक मौत।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

जिला शिमला के रोहडू के सरास क्षेत्र में झूला झूलते झूलते तीसरी कक्षा का मासूम छात्र खुद फंदे में फंस गया और उसके दर्दनाक मौत हो गई। स्कूल से घर यानी डेरे में पहुंचते ही हाथ में रस्सी लेकर एक पेड़ में झूला झूलने गए बच्चे को क्या मालूम था की झूला उसके लिए मौत बन जाएगा।

छोटी बहन ने पूछा की रस्सी लेकर कहां जा रहे हो तो कहा, दीदी मैं झूलने जा रहा हूं।कुछ देरी के बाद जैसे ही रस्सी पेड़ से लटकी ढलानदार जगह होने के कारण यह उसके गले में फंस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जैसे ही डेरे में रह रहे नेपाली को पता चला उसे तुरंत नीचे उतर गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी रोहडू पुलिस के मुताबिक यह मौत झूला झूलने के लिए नेपाली मूल के बच्चे की हुई है। यह बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था।आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। यह घटना पिछले शाम करीब 5:00 बजे की है।पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now