फ्लाइंग फेस्टिवल चैम्पियनशिप के पहले ही दिन एक पैराग्लाइडर लैंड करते वक्त हादसे में बाल बाल बचा पायलट ।पैराशूट पेड़ में लटक गया।

Listen to this article

जुन्गा में नई पैराग्लाइडिंग साइट विकसित होने के बाद आगामी दिनों में पर्यटक भी पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। इससे शिमला सैलानियों का स्टे भी बढ़ेगा।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के शिमला में गुरुवार को ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू हो गया। चैम्पियनशिप के पहले ही दिन एक पैराग्लाइडर लैंड करते वक्त हादसे का शिकार हुआ। उसका पैराशूट लैंडिंग स्थल पर एक पेड़ से टकरा गया। गनीमत यह रही की तब तक पायलट के पांव जमीन पर लैंड कर गए। इससे उसे चोट नहीं आई। हालांकि पायलट का पैराशूट पेड़ में लटक गया।पर्यटन विभाग द्वारा कराई जा रहे इस फ्लाइंग फेस्टिवल का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है।

फ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टेंडम कैटेगरी में पैराग्लाइडर के बीच कॉम्पिटिशन करवाए जा रहे हैं। सोलो कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतने वाले पायलट को दो लाख रुपए और टेंडम में 1.75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी देखी जाएगी। अलग-अलग राउंड की कॉम्पिटिशन के अंक के आधार पर रिजल्ट घोषित होंगे।

जुन्गा में नई पैराग्लाइडिंग साइट विकसित होने के बाद आगामी दिनों में पर्यटक भी पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। इससे शिमला सैलानियों का स्टे भी बढ़ेगा।

WhatsApp Group Join Now