हिमाचल में घर बनाना हुआ महँगा।हिमाचल प्रदेश में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दामों में एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में घर बनाना और महँगा हो गया हैं।एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दामों में एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी है।पहले 10 रुपये और अब पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ाए हैं। सामान्य सीमेंट का बैग अब 445 और गोल्ड सीमेंट का 485 रुपये में मिलेगा। सोमवार रात से बढ़ी हुईं कीमतें लागू हो गई हैं। दाम बढ़ने से प्रदेश की जनता में मायूसी फैल गये है। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी से आम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सभी सीमेंट कंपनियों ने एक साथ दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले सितंबर में कंपनियों ने प्रति बैग में 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

मंडी में दस से 15 रुपये तक बढ़े सीमेंट के दाम
मंडी जिले में अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट के दाम 460 से 465, और एसीसी के 470 से 472 के बीच हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now