Listen to this article

   कबाइली जिला किन्नौर में अब युवा उत्सव मनाया जायेगा।

जिला किन्नौर के लगभग 25 पंजीकृत युवा क्लबों के लगभग 350-400 युवा भाग लेंगे। इस दौरान तीन विधाएं जिनमें पारम्परिक लोक नृत्य, पारम्परिक समूह गान व पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।    
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला किन्नौर द्वारा 9 व 10 जुलाई, 2022 को देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रांगण में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी आज यहां जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस करेंगे जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी करेंगे।
उन्होंने बताया कि पारम्परिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दल को 20 हजार व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार रुपये के नगद पुरस्कार सहित ट्राॅफी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार पारम्परिक समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 7 हजार रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रुपये सहित नगद पुरस्कार व पारम्परिक वाद्य यंत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7 हजार रुपये नगद पुरस्कार सहित ट्राॅफी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now