सरकार ने चुनावी ड्यूटी पर गए 9 HAS ,IAS अधिकारियों के विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।क्लिक करें …किस अधिकारी को दिया कौन सा महकमा। cs ने जारी किए आदेश।

Listen to this article

हिमाचल सरकार ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गए IAS के विभागों का एडिशनल चार्ज गुरुवार को दूसरे अधिकारियों को सौंप दिया है।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल सरकार ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गए IAS के विभागों का एडिशनल चार्ज गुरुवार को दूसरे अधिकारियों को सौंप दिया है। एजुकेशन सेक्रेटरी राकेश कंवर को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, तकनीकि शिक्षा, फिशरी और MD फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का कार्यभार दिया गया है।अभी यह विभाग प्रियतू मंडल देख रहे थे। प्रियतू मंडल अब लगभग एक महीने तक प्रदेश से बाहर चुनावी ड्यूटी पर रहेंगे।HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को CEO कम सेक्रेटरी हिमुडा और चीफ एडमिनिस्ट्रेटर राज्य चयन आयोग का कार्यभार सौंपा गया है। इसे अभी तक आरके पुरथी देख रहे थे। कमिश्नर एक्साइज एंड टैक्सेशन यूनस खान को डायरेक्टर कम स्पेशल सेक्रेटरी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग तथा MD पावर कॉर्पोरेशन का जिम्मा दिया गया है।

सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन डीके रत्न को डायरेक्टर शहरी विकास विभाग व CEO कम MD स्मार्ट सिटी शिमला, मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन प्रियंका वर्मा को डायरेक्टर TCP तथा डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजी मुकेश रेप्सवाल को डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल के 20 IAS और 10 IPS की ड्यूटी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में लगाई है। ज्यादातर अधिकारियों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है। इनमें से IAS प्रियतू मंडल, आरके पुरथी, रुगवेद मिलंद ठाकुर, गोपाल चंद, कमल कांत सरोच, रोहित जम्वाल, अश्वनी कुमार शर्मा, राम कुमाोर गौतम के विभागों का दायित्व दूसरे IAS और HAS को सौंप दिया गया है।

स्पेशल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड सिविल एविएशन विजय कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ व CEO राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और MD मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन, विशेष सचिव शहरी विकास विभाग विनय कुमार को डायरेक्टर पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक एंटरप्राइजिज कम स्पेशल सेक्रेटरी वित्त व डायरेक्टर ट्रैजरी अकाउंट तथा जॉइंट सेक्रेटरी राजस्व अनिल कुमार को जॉइंट सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।इनके अलावा भी कई अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर जा चुके हैं। इनके विभागों का दायित्व भी जल्द दूसरे अधिकारियों को दिया जाएगा। ये अधिकारी अगले लगभग एक महीने तक प्रदेश से बाहर रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now