राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याएं रहेंगी देश व प्रदेश के नामी कलाकारों के नाम।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2023 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याएं रहेंगी देश व प्रदेश के नामी कलाकारों के नाम। 
यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं अध्यक्ष, मेला समिति किन्नौर तोरूल रवीश ने दी। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को तांतरा बॉयज, अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान अपनी सुरीले संगीत से किन्नौर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का समा बांधेगे। 31 अक्तूबर को सुरेश शर्मा, ममता भारद्धाज व दिलीप सिरमौरी, प्रदेश की संस्कृति को अपने सुरीले गायन के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मनोरंजन करेंगे।
इसी प्रकार 01 नवम्बर की सांस्कृतिक संध्या किन्नौर जिला के कलाकारों के नाम रहेगी जिसमें मानसी नेगी, बीरबल नेगी व केदार नेगी जैसे कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
02 नवम्बर, 2023, किन्नौर महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या रहेगी पंजाब की मशूहर गायिका मन्नत नूर के नाम। इसके अलावा, ए.सी भारद्धाज, यूनिवर्स डांस स्टूडियो व त्रिकोण मिति के कलाकारों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now