Himachal News: देखभाल संस्थानों के बच्चों को 500-500 रुपये का उत्सव भत्ता जारी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों (चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट) को दीपावली पर्व पर उत्सव भत्ते के रूप में 5,27,000 रुपये जारी कर दिए हैं। संस्थानों को भी दीपावली पर 3,27,500 रुपये जारी किए हैं ताकि संस्थानों में भी त्योहार से संबंधी सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जा सके। सरकार सभी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को त्योहारों पर उत्सव भत्ते के रूप में 500 रुपये प्रति बच्चा प्रदान करती है। वहीं, उन बाल देखभाल संस्थानों, जिनमें बच्चों के रहने की क्षमता 25 या इससे कम है, उन्हें 5,000 और 25 से अधिक की क्षमता वाले बाल देखभाल संस्थानों को 10,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं।

इससे पूर्व सरकार ने दशहरा उत्सव पर भी उत्सव भत्ते के रूप में बच्चों को 5,27,000 रुपये और बाल देखभाल संस्थानों को 3,27,500 रुपये जारी किए गए थे। त्योहारों पर सरकार ने कुल 17,09,000 रुपये जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार के गठन के तुरंत बाद अपने पहले निर्णय में समाज के संवेदनशील आश्रित वर्ग का सहारा बनने का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की शुरुआत की थी। प्रदेश सरकार 27 वर्ष तक के अनाथ बच्चों को 4,000 रुपये मासिक जेब खर्च, कोचिंग के लिए एक लाख, तीन बिस्वा भूमि और मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, विवाह के लिए दो लाख रुपये का अनुदान, सूक्ष्म व लघु उद्योग लगाने के लिए दो लाख रुपये का अनुदान प्रदान कर रही है।

WhatsApp Group Join Now