क्षय रोग मुक्ति को पंचायती राज संस्थाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं व अन्य का सहयोग भी हो तो बात बने.. ……..उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
किन्नौर जिला को वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से क्षय रोग मुक्त कर दिया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला क्षय रोग निवारण समिति व जिला क्षय रोग फोरम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उपायुक्त ने बताया कि जिले में क्षय रोग निवारण के लिए 6 माहवार लक्ष्य रखा जाना चाहिए तथा इसकी समय-समय पर समीक्षा की जानी चाहिए तभी हम जिले को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग को एक सघन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए जिसमें पंचायती राज संस्थाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं व अन्य का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम सभाओं में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञ भेजे जाने चाहिए, साथ ही इस दौरान रैंडम आधार पर क्षय रोग से संबंधित सैम्पल भी लिए जाने चाहिए।


इस अवसर पर क्षय रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुधीर ने पाॅवर प्वाॅइंट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से जिले में क्षय रोग उन्मूलन के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर रविवार को आशा-वर्कर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गांव में क्षय रोग के सैम्पल एकत्रित किए जाते हैं तथा रिपोर्ट आने पर यदि किसी व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो विभाग द्वारा उन्हें निःशुल्क चिक्तिसीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है व प्रति रोगी प्रति माह 500 रुपये पोषण संबंधी सहायता के लिए तथा एम.डी.आर रोगियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक 2000 रुपये प्रति माह पोषण संबंधी सहायता के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2020-21 में 107 रोगियों का उपचार किया गया।


उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में किन्नौर जिला में अबतक 116 टी.बी रोगी पाए गए जिनमें सांगला खंड के तहत 51, पूह के तहत 25 व निचार खंड के तहत 40 रोगी शामिल थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक जिले में 2818 रोगियों की क्षय रोग जांच का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 31 मई, 2022 तक 2363 व्यक्तियों की क्षय रोग जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग को रोकने के लिए सामुदायिक स्क्रीनिंग व संस्थागत स्क्रीनिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां गत वर्षों में इस रोग के अधिक मामले सामने आए हैं वहां पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रोशन लाल ने उपायुक्त एवं अन्य का स्वागत किया तथा विभाग की क्षय रोग को रोकने संबंधी चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शांता कुमार व स्वास्थ्य विभाग के चिक्तिसक उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now