IBEX NEWS,शिमला।
कांग्रेस सरकार की ओर से चुनावों के दौरान दी गई एक और गारंटी को पूरी करने के लिए कसरत शुरू हो गई है। सरकार किसानों से गोबर खरीद शुरू करने वाली है। निजी क्षेत्र की भागीदारी से योजना शुरू होगी। किसानों से सिर्फ सूखा गोबर खरीदा जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ब्लाक स्तर पर क्लस्टर बनाकर किसानों का पंजीकरण करेगा। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि गोबर से कृषि विभाग के फॉर्म में जैविक खाद तैयार की जाएगी ताकि किसान बागवान ऑर्गेनिक उत्पाद तैयार कर सकें।
सरकार ने तय किया है कि गोबर खरीद की प्रकिया पहले चरण में उन ब्लॉकों में शुरू की जाएगी जहां पर कृषि फार्म है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों से गोबर खरीदने के बाद विभाग गोबर को अपने कृषि फार्म में रख कर जैविक खाद तैयार की जा सके। प्रदेश सरकार की ओर से की गई पहल से हिमाचल के किसानों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा सरकार लगातार इस मामले को उठा रही है। किसानों से गोबर खरीद न होने से प्रदेश सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। अब कांग्रेस सरकार ने इस गांरटी को पूरी करने जा रही है।