IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश के ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला में टेंपो पलटने के कारण नौ प्रवासी मजदूर घायल हो गए। जो राजस्थान में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों कांता देवी, पत्नी कैलाश चंद, कैलाश चंद, पुत्र कन्हैया लाल, निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा, नेहा पत्नी अजय कुमार, निवासी बेरी, तहसील कठपुतली, राजस्थान को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया गया है। आरव, निवासी, बलेरिया जयपुर, निशा, पत्नी रामू, निवासी कोटरुतली राजस्थान, रीना, विष्णु, अनिष्का निवासी, कोटपुतली राजस्थान और राहुल, निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा का सिविल अस्पताल अंब में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग ज्वालाजी क्षेत्र में स्क्रैप (कबाड़) का काम करते हैं। जो टेंपू में सवार होकर अंब रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे थे। जहां से पौने दो बजे राजस्थान के लिए जाना था। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।एक अन्य सड़क हादसे में थाना हरोली के तहत घालूवाल में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घालूवाल से झलेड़ा सड़क मार्ग पर बाइक सवार चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में आगे से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। बाइक चालक के साथ पीछे एक व्यक्ति भी सवार था जो मौके गिर गया। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।