कुमारसैन पुलिस मुस्तैदी न दिखाती तो मुरथल से चोरी कार को चोर कबाड़ी से मिलकर कबाड़ में बेच देते, चार दिन में कुल्लू से पकड़े चोर।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला की कुमारसैन पुलिस मुस्तैदी न दिखाती तो मुरथल से चोरी कार को कबाड़ में बेच कर चोर नौ दो ग्यारह हो जाते।चार दिन में कुल्लू से पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ी की चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझा ली और चोर को सलाख़ों के पीछे भेज दिया हैं।

भूतंर कुल्लू से कबाडी प्रेम प्रकाश की दुकान से चोरी की कार पुलिस ने बरामद की है।यदि पुलिस समय पर न पहुंचती तो गाडी को कबाड़ी और चोर डिस्मैंटल करने की तैयारी में थे और ट्रैश को बेचकर धंधे को चमकाने की कोशिश में थे।

गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सिंह व राजेश सिंह फतेहपूर जिला कांगडा के निवासी है।मामले की पुष्टी करते हुए थाना प्रभारी कुमारसैन विकास शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र सिंह के विरूद्द चोरी के 7 मुकदमा विभिन्न थाने में पंजीकृत है तथा राजेश सिंह के खिलाफ तीन मुकदमें चोरी के विभिन्न थाना में पंजीकृत है । दोनों शातिर चोर व गाडी उठाईगिर है ।

5/11/2023 को थाना कुमारसैन में राहुल वर्मा पुत्र डीब तहसील कुमारसैन ने शिकायत दी कि इसकी गाडी मारूति कार न0 HP95-0793 मुर्थल नामक स्थान से 11 नवंबर रात को चोरी हो गई है ।इसने अपने तौर पर दिनांक 25नवंबर तक तलाश की।परन्तु न मिलने की सूरत में पुलिस के पास आया जो शिकायत पत्र पर मुकदमा न0 104/2023 दिनांक 25-11-2023 जुर्म धारा 379 IPC दर्ज कर मु0आ0 विनोद कुमार न0 13 , आ0 रवि न0 278 , आ0 दीप कुमार न0 429 की टीम गठित कर तुरन्त इलाका में रवाना किया गया । पुलिस ने मात्र चार दिन के अन्दर चोरी शुदा गाडी जाली नम्बर प्लेट HP36-4673 लगी हुई भूतंर कुल्लू से कबाडी प्रेम प्रकाश की दुकान से बरामद की है ।चोर व कबाड़ी गाडी को डिस्मैंटल करके कबाड़ में बेच देते ।गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सिंह व राजेश सिंह फतेहपूर जिला कांगडा के निवासी है ।

WhatsApp Group Join Now