हिमाचल में साल 2011 बैच के IAS अफसर ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर को प्रदेश सरकार ने मंगलवार को रिलीव किया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के वर्ष 2011 बैच के IAS अफसर ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर को प्रदेश सरकार ने मंगलवार को रिलीव कर दिया है।

ऋग्वेद ठाकुर वर्तमान में बतौर निदेशक तथा विशेष सचिव ग्रामीण विकास एवम् पंचायती राज विभाग में सेवाएं दे रहे थे। ऋग्वेद ठाकुर को केंद्रीय कैबिनेट में डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर तैनाती मिली है।वे इस साल हिमाचल को छोड़ सेंटर डेपुटेशन पर जाने वाले चौथे अधिकारी है। इनसे पूर्व इसी वर्ष प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के रजनीश, शुभाशीष पांडा और देबश्वेता बनिक भी सेंटर डेपुटेशन पर जा चुकी हैं। वहीं प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक एवं साल 1995 बैच के IAS अफसर भरत खेड़ा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को तैयार है।इसी साल 4 सीनियर IAS अफसर डॉ. अजय शर्मा, राजीव शर्मा, अमिताभ अवस्थी और अक्षय सूद रिटायर हो गए हैं, जबकि 3 IAS अफसर अमित कश्यप, कल्याण चंद और राकेश शर्मा भी इसी फाइनेंशियल ईयर में रिटायर होंगे।ऐसे में सरकार को ऑफ़िसर्स की कमी से झूझना पड़ सकता है वहीं अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने और रिटायर होने से सरकार की मुश्किलें बढ़ेगी। IAS की कमी की वजह से एक-एक अधिकारी कई कई विभागों का दायित्व देखना पड़ रहा है।

WhatsApp Group Join Now