पुलिस विभाग में 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और HHC के तबादला आदेश जारी। आदेशों में पुलिस जवानों को बटालियनों से जिलों में तैनाती मिली।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश पुलिस विभाग ने 322 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और एचएचसी के तबादला आदेश जारी किए हैं।जिनमें पुलिस जवानों को बटालियनों से जिलों में तैनाती मिली है। प्रथम वाहिनी जुन्गा के साथ ही पहली, द्वितीय, तृत्तीय, चतुर्थ, पंचम और छठी आईआरबी से जवानों को शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, चंबा जिला नूरपुर और अन्य जिलों में नियुक्ति दी है।बताया जा रहा गई कि इससे जिलों में स्टाफ की कमी पूरी होगी। हिमाचल सरकार भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के लिए रोटेशन नीति पर फोकस कर रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री संवेदनशील पदों पर केवल 3 वर्ष तक ही तैनाती और इसके उपरांत अनिवार्य तौर पर उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड देने के निर्देश दे चुके हैं। पुलिस के कामकाज में जबावदेही सुनिश्चित की गई है। 

बॉक्स
गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को सीटीआई सरघीण में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गृह रक्षा विभाग के 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। इनमें स्थापना शाखा के स्टाफ अधिकारी एनके शर्मा, आदेशक निविता, कंपनी कमांडर वीरेंद्र मेहता, प्लाटून कमांडर सोम दत्त, अशोक कुमार व बुद्ध राज, सेक्शन लीडर दविंद्र जीत और चालक कमल कुमार शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now