IBEX NEWS,शिमला।
राज्य सरकार ने ट्रैनिंग कर लौटे तीन IAS अधिकारियों को नियुक्ति दे दी है। दूसरी और 1997 बैच हिमाचल के IPS ऑफिसर आनंद प्रताप सिंह को केंद्र ने IG BSF लगाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र लिखकर आनंद प्रताप सिंह को रिलीव करने को कहा है।आनंद प्रताप सिंह अब अगले पांच साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। एपी सिंह अभी दिल्ली में एडवाइजर सिक्योरिटी के साथ एपीटी (ऑर्म पुलिस ट्रेनिंग) का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं।वहीं साल 2021 बैच के IAS इशांत जसवाल, विजय वरधान और नेत्रा मेटी हाल ही में मंसूरी से ट्रेनिंग कर लौंटे हैं। इशांत जसवाल को एसिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर चंबा, विजय वरधान को AC टू DC मंडी और नेत्रा मेटी को AC टू DC सोलननियुक्त किया।