9 करोड़ 18 लाख रूपये से निर्मित 6.5 किलोमीटर लंबी सापनी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया।
1 करोड 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सापनी का भी किया उद्घाटन ।
ग्राम पंचायत सापनी के कनई गांव का किया दौरा सुनी जनसमस्याएं।
IBEX NEWS,शिमला।
किराजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर में 9 करोड़ 18 लाख रूपये से निर्मित 6.5 किलोमीटर लंबी सापनी संपर्क सड़क
तथा 1 करोड 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सापनी का उद्घाटन किया।
राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत सापनी के कनई गांव का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में आपदा के समय राहत एवम पुनर्वास का कार्य तेजी से किए गए जिससे प्रदेश के प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान हुआ है।
इसके उपरान्त राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षा से ही अंग्रेजी की कक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि राजकीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होनें कहा कि कोविड के कारण विद्यार्थियों की पढ़ने व लिखने की क्षमता में गिरावट आई है। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्थिति को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राजस्व मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी में शैक्षिक क्षेत्र में छठी कक्षा के आयुष को प्रथम, चाहत नेगी को दूसरा व इशिता को तीसरा, सातवीं कक्षा की भावना को प्रथम, आराध्या को दूसरा व एंजल को तीसरा, आंठवी कक्षा के अमरेन्द्र को प्रथम, भूमिका को दूसरा व सोनम को तीसरा, नवीं कक्षा की सुहाना को प्रथम, सुशाल को दूसरा व धहरूव को तीसरा, दसवीं कक्षा की सवीना को प्रथम, आयुष भंडारी को दूसरा व अनुषका किरण को तीसरा, ग्यारहवीं कक्षा अरमान को प्रथम, शुभम को दूसरा व सुरभा को तीसरा तथा बारवीं कक्षा के आयुष को प्रथम, अभय भंण्डारी को दूसरा व कपिल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया ।
सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी लड़कों में अरमान व लडकियों में सुहाना और प्रमुख लडकों में शुभम व लडकीयों में सुषमा सर्वक्षेष्ठ खिलाडी लडकों में धीरज व आर्यन तथा लडकीयों में सोनम को भी पुरस्कृत किया गया।
राजस्व मंत्री द्वारा सापनी स्कूल के बच्चे आर्यन व धीरज जिन्होंने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियन में स्वर्ण पदक विजेता रहे को 20-20 हजार रूपए व सापनी स्कूल को खेल कूद एवम अन्य गतिविधियों के लिए एक लाख रुपए तथा प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 15 हजार रूपए देने की घोषणा की।
राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत सापनी में जनसमस्याएं सुनी व जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट गुणवŸा की सड़कें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नई योजना मुख्य मन्त्री सड़क एवम् रख-रखाव योजना आरम्भ किया गया है जो की आने वाले समय पर कारगर सिद्व होगा।
उन्होंने जिला के बागवानों से सेब उगाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए कहा ताकि सेब की फसल अधिक मात्रा के साथ-साथ गुणवत्ता भी प्रदान करे और जिला की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ हो सके।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। सापनी में मल निकासी योजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र यह कार्य किया जाएगा।
जिला किन्नौर भूतपूर्व सैनिक लीग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख 62 हजार 304 रूपय का योगदान दिया ।