IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से दुखद खबर सामने आई है एक मासूम बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया। जब तक परिजन मासूम को टैंक से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पंहुचने तक काफी देर हो चुकी थी।इस मामले में शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की लापरवाही सामने आई है। ऐसे में परिजनों ने सदर थाना में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी द्वारा खग्गल में सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया। ऐसे में अमन शर्मा निवासी गांव खंगड़ का सात वर्षीय मासूम बेटा अचानक उसमें गिर गया।परिजनों को जैसे ही बेटे के गिरने की जानकारी मिली तो वह उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि सेप्टिक टैंक में गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।