क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एजेंटों की भी दो करोड़ की संपत्ति को सीज।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपियों की संपत्ति सीज के बाद अब पुलिस एसआईटी ने एजेंटों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस कड़ी में अब एजेंटों की भी दो करोड़ ₹ की संपत्ति को सीज किया गया है। अब तक आरोपियों की करीब 21 करोड़ ₹की चल अचल संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। 2500 करोड़ ₹ के इस घोटाले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्य आरोपी सुखदेव, हेमराज, अभिषेक के खिलाफ शिमला कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एक लाख लोगों की ढाई लाख आईडी से लेन-देन की जानकारी मिली है। इन आरोपियों का राजस्व विभाग और आयकर विभाग से रिकॉर्ड जुटाया गया है। एसआईटी ऑफिशियल्स का कहना है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें पकड़कर सामने लाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now