सोशल मीडिया में बर्फ़बारी की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ लोग अपने अपने इलाकों से अपलोड और पोस्ट कर ख़ुशी जता रहें हैं।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में बुधावर यानि आज और कल के लिए बारिश और बर्फबारी के ऑरेंज अलर्ट के बीच बर्फबारी शुरू हो गई है। प्रदेश के ऊँचाई वाले पहदी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं।
मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस विंटर सीजन में पहली बार प्रदेश के 12 में से 7 जिलों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट दिया है।
कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले एरिया में मंगलवार शाम से बर्फ़बारी का दौर जारी है।किन्नेर के छितकुल रक्छम में सुबह से बर्फ शुरू हो गई है। शिमला के पास चराबड़ा में बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला के नरकंडा, लाहौल के केलांग में बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को बर्फबारी की बहुत अधिक संभावना है। अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। इन दो दिनों के दौरान राजधानी शिमला में भी बर्फबारी की संभावना है।
नए साल की पहली बर्फबारी के बाद शिमला-रामपुर हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। खड़ा पत्थर में तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। फागू के पास करीब 12 HRTC और प्राइवेट बसें फंस गई हैं।
जनजातिय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बाद लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं। बर्फबारी और बारिश ने किसानों-बागवानों को संजीवनी देने का काम किया है।3 और 4 फरवरी को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। इससे आगामी चार-पांच दिनों के दौरान तापमान में भी कमी दर्ज होगी