किन्नौर जिला में सतलुज नदी में गिरी कार के हादसे में लापता युवक की तलाश में एक करोड़ का इनाम घोषित।चार फ़रवरी को हुआ था हादसा।

Listen to this article

पिता सईदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर।

उनके बेटे का पता लगाने के लिए इनाम देने की घोषणा को लेकर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार को भी मैसेज भेजा है।

क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे नदी के किनारों पर जाकर मदद करने का प्रयास करें।

IBEX NEWS,शिमला।

किन्नौर जिला में सतलुज नदी में गिरी कार के हादसे में लापता युवक की तलाश में एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया है।
किन्नौर जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर पांगी नाला के पास दो दिन पहले एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरने से लपता हुए दो लोगों में एक चालक का शव गाड़ी से बरामद कर लिया है। लेकिन लापता युवक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर हैं। लापता युवक वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे का पता लगाने के लिए इनाम देने की घोषणा को लेकर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार को भी मैसेज भेजा है। सतलुज नदी में लापता वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने उनके बेटे वेट्री को ढूंढने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे नदी के किनारों पर जाकर मदद करने का प्रयास करें।

WhatsApp Group Join Now