हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का जल्द लाइव प्रसारण होगा। विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसके लिए अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने की तैयारी है।इस पर लोग विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। इस दिशा में प्रयास जारी है। इससे पहले विधानसभा में 94 लाख रुपए खर्च करके साउंड सिस्टम बदला जा चुका है।हिमाचल विधान सभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरु होगा,सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी।14 फ़रवरी को राज्य पाल का अभिभाषण होगा और 17 फरवरी को मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वर्ष 2024_25 का बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे।विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि अभी तक 793 प्रश्न पूछे गए हैं।उन्होंने सभी पक्षों से सहयोग की अपील की है,पठानियां ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और बैठक में पक्ष विपक्ष का सहयोग प्राप्त होगा ऐसी अपेक्षा है।
WhatsApp Group
Join Now
2024-02-12