हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी। 22 फरवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है जबकि राजधानी शिमला और धर्मशाला सहित प्रदेश के अधिकतर निचले क्षेत्रों में सोमवार दोपहर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चला। मनाली में फाहे गिरे। मंगलवार और बुधवार को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट दिया है। 22 फरवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि 23 व 24 फरवरी को अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर शेष हिमाचल में मौसम साफ हो जाएगा।

सेब के लिए बर्फबारी और गेहूं के लिए बारिश को अच्छा माना जा रहा है। टमाटर व शिमला मिर्च की बिजाई का भी समय अब हो गया है। 

WhatsApp Group Join Now