चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड,एक JCB ऑपरेटर मलबे में दबा ,SDRF को मौके पर बुलाया ,5-6घंटे तक भी लग सकते है नेशनल हाईवे खुलने में।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के मनाली को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे चंडीगढ़-कुल्लू मंगलवार दोपहर सवा एक बजे के करीब मंडी के छह मील में सड़क पर भारी लैंडस्लाइड हो गया।जिससे NH वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। मलबे में एक ठेकेदार की जेसीबी और उसका ऑपरेटर दब गया।स्थानीय प्रशासन ने ऑपरेटर के रेस्क्यू के लिए मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। जेसीबी ऑपरेटर का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर हाईवे को बहाल करने में जुटा हुआ है। पहाड़ी से सड़क पर गिरी बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है। सड़क बहाली में पांच से छह घंटे लग सकते हैं ।लैंडस्लाइड के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं। खासकर बड़े वाहन अब हाईवे खुलने के इंतजार में हैं। छोटी गाड़ियों को अब वाया कटोला कुल्लू के लिए भेजा जा रहा है। मंडी में जिस जगह लैंडस्लाइड हुआ है, वहां बरसात में बार-बार चट्‌टाने गिरती रही हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों पर यहां पर टनल का निर्माण किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now