हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व MLA पार्टी महासचिव की एक मामूली बहस में युवकों ने नाक तोड़ी,माथा फोड़ा ।पुलिस ने बंबर ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Listen to this article

पुलिस के अनुसार, बंबर ठाकुर बिलासपुर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित भराड़ी के पास रेलवे प्रोजेक्ट कार्यालय गए थे। वहां बंबर ठाकुर और कुछ युवाओं के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। युवाओं ने पूर्व MLA की जमकर पिटाई की। इससे उन्हें चेहरे पर चोटें आईं।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पार्टी के महासचिव बंबर ठाकुर पर शुक्रवार दोपहर को मामूली बहस से शुरू हुई लड़ाई में जानलेवा हमला हुआ है ।इससे उन्हें चेहरे पर चोट आई और उनका माथा फोड़ दिया और नाक तोड़ दी। पुलिस ने बंबर ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, बंबर ठाकुर बिलासपुर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित भराड़ी के पास रेलवे प्रोजेक्ट कार्यालय गए थे। वहां बंबर ठाकुर और कुछ युवाओं के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। युवाओं ने पूर्व MLA की जमकर पिटाई की। इससे उन्हें चेहरे पर चोटें आईं।उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। इस हमले के दौरान बंबर ठाकुर के बेटे ईशान सिंह भी उनके साथ थे। हमलावर युवकों ने बेटे को भी पीट दिया, जिससे उसे भी मामूली चोटें लगीं।

DSP बिलासपुर हेड क्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हमले में बंबर ठाकुर और उनके दोनों बेटों को हल्की चोटें आई हैं।बिलासपुर पुलिस ने मंजीत सिंह निवासी बिनोला, गौरव कुमार निवासी दियारा बिलासपुर, सौरभ पटियाल निवासी जैहली घुमारवी, प्रदीप कुमार निवासी धुंआकोठी, सूरज पंजगैन और कुलभूषण ठाकुर दोनों निवासी चांदपुर बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now