किन्नौर: शिमला-रिकांगपिओ ग्रीन कॉरिडोर पर इलेक्टि्रक वाहनों की चार्जिंग सेवा शुरू

Listen to this article

प्रदेश सरकार ने परवाणू सोलन शिमला नारकंडा रिकांगपिओ काजा लोसर ग्रीन कॉरिडोर घोषित किया है। पहले चरण में शिमला से रिकांगपिओ के बीच ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। आईओसी अब सोलन पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रहा है।

IBEX NEWS , शिमला।

शिमला-रिकांगपिओ ग्रीन कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुविधा शुरू हो गई है। आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने शिमला के घंडल पेट्रोल पंप के बाद ज्यूरी पेट्रोल पंप पर इलेक्टि्रक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया है। शिमला में परिवहन निदेशालय के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में शिमला से रिकांगपिओ जाने वाले लोग अब आसानी से अपने इलेक्टि्रक वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे।प्रदेश सरकार ने परवाणू सोलन शिमला नारकंडा रिकांगपिओ काजा लोसर ग्रीन कॉरिडोर घोषित किया है। पहले चरण में शिमला से रिकांगपिओ के बीच ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। आईओसी अब सोलन पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रहा है। आईओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक इंद्र लाल नेगी ने बताया कि शिमला से ज्यूरी 140 किलोमीटर है और ज्यूरी से रिकांगपिओ करीब 100 किलोमीटर है। ऐसे में शिमला से रिकांगपिओ तक इलेक्टि्रक वाहन आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। आईओसीएल नारकंडा के पास बद्राश पेट्रोल पंप पर भी जल्द ही ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला है।

WhatsApp Group Join Now