मेडिकल इमरजेंसी में घायल व्यक्ति को किन्नौर से IGMC शिमला एयरलिफ्ट किया – DC किन्नौर।

Listen to this article

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 निगुलसरी के समीप अवरूद्ध होने के कारण और घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत भारतीय वायु सेना के हैलीकाॅप्टर के माध्यम से आपातकालीन चिकित्सा निकासी की गई।

IBEX NEWS,शिमला।

जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज कल्पा तहसील के तांगलिंग गांव के 44 वर्षीय उदय सिंह को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भारतीय वायु सेना की सहायता से एयर लिफ्ट किया गया। यह जानकारी आज उपायुक्त किन्नौर डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने दी। 
उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि किसी कारणवश उदय सिंह घायल हो गए थे जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 निगुलसरी के समीप अवरूद्ध होने के कारण और घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत भारतीय वायु सेना के हैलीकाॅप्टर के माध्यम से आपातकालीन चिकित्सा निकासी की गई।

WhatsApp Group Join Now