HRTC बसों में यात्रा के लिए जेब में छुट्टे पैसे की कोई टेंशन नहीं।निगम शीघ्र ही बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करेगा।

Listen to this article

प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्थानों पर इसको चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। 

IBEX NEWS,शिमला।

यात्रियों को एचआरटीसी बस में किराये के भुगतान के लिए खुले पैसे जेब में रखने की टेंशन से निजात मिलेगी। खुले पैसों के न होने के कारण कंडक्टर और यात्रियों के बीच तू तू -मैं मैं की बहस भी नहीं हो पाएगी। ऐसा इसलिए कि HRTC हिमाचल पथ परिवहन निगम शीघ्र ही बसों में किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है।

इस माध्यम से यात्री बसों के अंदर किराये का नकद भुगतान के अतिरिक्त क्रेडिट/डेबिट/यूपीआई/एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम व भारतीय स्टेट बैंक के बीच में करार हुआ है। बसों के अंदर टिकटिंग मशीनों में कैशलेस भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में क्रेडिट,डेबिट कार्ड व यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। 

प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी स्थानों पर इसको चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now