जनाब,बस में भी बारिश..छाता खोलकर यात्रा कर रही शिमला_खटनोल बस की सवारियां।

Listen to this article

iBEX NEWS,शिमला

कभी आपने सुना या देखा है कि बस के भीतर बारिश से बचने के लिए लोगों को छाता खोलकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा। नहीं न।
आज वीरवार को ऐसी दिक्कत से लोगों को रूबरू होना पड़ा । प्रदेश के दूर दराज क्षेत्र की बात नही है बल्कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खटनोल शिमला बस में ऐसा नजारा दिखा। H P 63 A 0864 बस नबर में सीटों पर बैठना कठिन हो गया।


लोग बस में छाता खोलने को बाध्य हो गए।बस की छत से पानी की बौछारें इतनी तेज हो गई कि लोग अवाक रह गए। एक के बाद एक छाते खोलने को लोग बाध्य हो गए। ये वही विधानसभा क्षेत्र है जहां से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने और सता पर काबिज होने के सुहावने सपने जनता को दिखाए जा रहे हैं। रंग बिरंगे प्रलोभन दिए जा रहे हैं। जमीनी हकीकत से कोसों दूर लोक लुभावने प्रलोभनों की पोल इस बस सेवा ने खोल कर रख दी। जनता खटारा बस को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भावी उम्मीदवारों को भी आड़े हाथों मौके पर लेती रही वहीं राज्य सरकार के दावे भी हवा साबित हुए। लोगों के आरोप रहे कि विपक्षी दल के विधायक इस क्षेत्र होने की सजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। जब जब बारिश हो रही है ,तब तब बस में ऐसे ही यात्रा करने को स्थानीय लोग विवश है


तर्क दिया गया कि राजधानी शिमला में ही ऐसा आलम है तो प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हिमाचल पथ परिवहन सेवाओं की हालत का स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

क्या कहते है क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा।

हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला के आरएम विनोद शर्मा का कहना है कि भारी बारिश के कारण ऐसा हुआ।चालक ,परिचालक को बुलाया गया है। उन्होंने बताया है कि बस की एक तरफ की टूटी छत से बारिश का पानी अंदर आया। कल वर्कशॉप के लिए बस को भेजा जाएगा।चालक परिचालक दोनो से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। ये बस खटारा नही है अपितु नई है।

WhatsApp Group Join Now