हिमाचल प्रदेश सरकार के नए मुख्य सचिव अब आरडी धीमान होंगे।सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को हटा दिया है। चर्चा रही है कि सीआईसी की पोस्ट के लिए एप्लाई किया था।
लिहाजा ऐसी अटकलें लंबे समय से सचिवालय के गलियारे में खूब जोरों पर रही है। तमाम सुगबुगाहटों पर गुरुवार देर रात सरकार ने विराम लगाते हुए आरडी धीमान की ताजपोशी सीएस पद पर कर दी है । सरकार ने राम सुभग सिंह के साथ निशा सिंह और संजय को प्रमुख या प्रधान सलाहकार की पोस्ट से नवाजा है। हालांकि सीआईसी की ताजपोशी के लिए अभी बादल छंट नहीं पाए है।सरकार के कई बड़े अन्य अधिकारियों ने भी आयुक्त के पद के लिए अप्लाई किया है।
नवनियुक मुख्य सचिव आरडी धीमान 1988बैच के आईएएस ऑफिसर है। राम सुभग सिंह वर्ष 1987बैच के ऑफिसर है।आरडी धीमान के मुख्य सचिव बनने और तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रधान सलाहकार बनाए जाने के बाद लगता है कि विधानसभा चुनाव से पहले जिलों के जिलाधीश तक ताश के पतों की तरह फेंटे जाने की तैयारी है।आज ही केबिनेट में महज 10दिनों के लिए तबादलों पर से बैन हटाया गया है और देर शाम से सरकार में फेरबदल को अंजाम दिया गया है। जिला उना से साधारण मिस्त्री परिवार से संबंध रखने वाले आरडी धीमान के पास पूर्व की सरकारों के समय भी महत्वपूर्ण महकमों की जिम्मेवारियां रही है। मेहनती ऑफिसरों की फेहरिस्त में धीमान का नाम गिना जाता है।
वर्तमान में उनके पास ऊर्जा, उद्योग, श्रम एवं रोजगार विभाग का जिम्मा था। निशा सिंह तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार विभाग तथा संजय के पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का जिम्मा रहा है।