प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बालूगंज थाने में दर्ज FIR की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि Bjp ने धनबल व प्रलोभन पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए नाकाम कोशिश की।
जड़ा आरोप,भाजपा पर कांग्रेस के बागियों को प्रलोभन और डर दिखाकर अपने कब्जे में करने की कोशिश की।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचस्ल प्रदेश के राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर कांग्रेस के बागियों को प्रलोभन और डर दिखाकर अपने कब्जे में करने का आरोप लगाया। उन्होंने भवें तरेरेतेहुए पूछा कि भाजपा की मंडी से प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रणौत मंडी-कुल्लू में आई प्राकृतिक आपदा और प्रदेश का ब्रांड एंबेसेडर बनने को पैसा मांगने के समय क्या वो हिमाचल की बेटी नहीं थीं?बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए जगत सिंह नेगी ने आगे कहा कि बालूगंज थाने में दर्ज FIR की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि bjp ने धनबल व प्रलोभन पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के लिए नाकाम कोशिश की।कांग्रेस के छह विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों पर करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्हें हेलिकॉप्टर में लाया और ले जाया गया। एक महीने से अधिक समय तक इन्हें बंधक बना कर रखा गया जो पूरी तरह अपराध बनता है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेताओं ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के साथ बदसलूकी करते हुए इस चुनाव में व्यवधान डाला। विधानसभा परिसर के गेट को तोड़ने की कोशिश की । इस सबकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है पर आयोग ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाही नहीं की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश पर उपचुनाव थोपकर विकास की गति को प्रभावित किया है। कबायली क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी की वजह से विकास कार्यों के निर्माण को बहुत कम समय मिलता है, वहां यह कार्य पूरी तरह रुक गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ-साथ पार्टी से गद्दारी करने वाले किसी भी नेता को प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे।
जगत नेगी ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों पर भाजपा का डर व भारी दबाव है। निर्दलीय विधायकों ने स्वेच्छा से त्यागपत्र नहीं दिया है। विधानसभा अध्यक्ष इसकी पूरी जांच कर रहे हैं और इसके बाद ही इस पर कोई निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि निर्दलियों के इस्तीफे मंजूर करवाने को राजभवन को भी भाजपा घसीट रही है।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भाजपा के पहरे में हैं। वे विधानसभा में इस्तीफा देने भी भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक के साथ आए थे।उन्होंने कहा की विधानसभा अध्यक्ष ने हमारी शिकायत पर संज्ञान लिया हैं।जिसकी जांच होनी चाहिए, ताकि जनता को भी पता चले कि इस्तीफा देने के पीछे क्या कारण रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश पर उप चुनाव थोप कर विकास की गति को प्रभावित किया है।उन्होंने कहा कि कबायली क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी की बजह से विकास कार्यो के निर्माण को बहुत कम समय मिलता है, वहां यह कार्य पूरी तरह रुक गए है।उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ साथ पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
जगत नेगी ने कहा कि विधानसभा सहित अन्य मंचों पर जयराम ठाकुर कांग्रेस से गारंटियों को लेकर सवाल पूछते थे, लेकिन जब कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारा तो भाजपा अब बौखला गई ह। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया।इसी तरह से बजट में प्रावधान कर जब महिलाओं को जब 1 अप्रैल से 1500 मासिक पेंशन देने के वादे को लागू किया गया तो जयराम ठाकुर दलबल के साथ पेंशन को रुकाने की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए।ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र अब प्रदेश के लोगों के सामने पूरी तरह आ गया है।