ईसीआई शैले डे स्कूल (ईसीआईसीडीएस) में विभिन्न सदनों की नई ताजपोशी ने ली पद की शपथ।

Listen to this article

सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता सूद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पद शक्ति का नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी का द्योतक है।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी द मॉल द मॉल शिमला में स्थित ईसीआई शैले डे स्कूल (ईसीआईसीडीएस) में विभिन्न सदनों की नई ताजपोशी के अवसर पर सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सदनों के नवनिर्वाचित कप्तानों, उपकप्तानों ने अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ ली।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता सूद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पद शक्ति का नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी का द्योतक है।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि सभी छात्र इस ओहदे का निर्वहन बखूबी करेंगे ताकि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन भी क़ायम रहे।

इस दौरान इन सदनों के कप्तानों ने ली शपथ।

स्कूल कप्तान – सक्षम चौहान
उपकप्तान -सौम्या गुप्ता

डायमंड सदन – ईशान शर्मा

एमर्रैंड सदन- अन्नता सिंह चौहान

स्फायर सदन- धैर्य वर्मा

सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी – जैस्मिन चौहान , स्मृति मेहता।

बुलेटिन बोर्ड प्रभारी – हितेन गिल , विहान ख़ान।

रूबी हाउस- व्योम राणा

WhatsApp Group Join Now