IBEX NEWS NETWORK,शिमला
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा हमारे प्रत्याशी होंगे। मंगलवार को जिला ऊना में मीडिया से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस से उपचुनाव तो जीतेगी ही, इसके बाद निर्दलीय विधायकों वाले तीन विधानसभा क्षेत्र सहित शिमला ग्रामीण और कसौली में भी पार्टी जीत दर्ज करेगी। मुकेश ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह युवा उम्मीदवार हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने सेंटर इलेक्शन कमेटी (CEC) की मुहर से पहले ही विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ाने की घोषणा कर डाली है। इसके बाद मंडी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर लेकर तस्वीर साफ हो गई है।विक्रमादित्य सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से मंडी में मुकाबला रोचक हो जाएगा। हिमाचल में मंडी इकलौती ऐसी सीट है, जहां भाजपा की तुलना में कांग्रेस बीते दो दशक के दौरान थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। यहां 2009 से अब तक तीन आम चुनाव और दो उप चुनाव हुए है। कुल मिलाकर पांच चुनाव में तीन बार कांग्रेस और दो बार BJP जीती है।साल 2009 में कांग्रेस मंडी सीट ही जीत पाई हैं, उस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह ने भाजपा के महेश्वर सिंह को हराया और तब केंद्र में मनमोहन सरकार में मंत्री बने। मंडी सीट से तीन बार विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह सांसद रहे हैं, जबकि तीन बार ही उनकी माता प्रतिभा सिंह भी सांसद रही है।जाहिर है कि अब मुकाबला राज परिवार बनाम बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच होगा। दिल्ली में 13 अप्रैल को CEC की मीटिंग रखी गई है। इसमें टिकट का औपचारिक ऐलान होगा।
हमीरपुर से संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार गिराने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस की सरकार मजबूत है।