जसप्रीत को बनाया गया स्टेट इलेक्शन आइकॉन।कौन है जसप्रीत जानने के लिए पढ़े …

Listen to this article

मण्डी जिला के अपर समखेतर क्षेत्र के निवासी 44 वर्षीय साइकलिस्ट जसप्रीत पाल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है।

IBEX NEWS,शिमला।

मण्डी जिला के अपर समखेतर क्षेत्र के निवासी 44 वर्षीय साइकलिस्ट जसप्रीत पाल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है।

राज्य चुनाव विभाग की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग और साइकलिस्ट जसप्रीत पाल के बीच आज यहां एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए।

जसप्रीत पाल एक साइकलिस्ट होने के साथ-साथ एक पेशेवर फोटोग्राफर भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने बाल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया है।

जसप्रीत पाल के साथ बातचीत करते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए हिमाचल में एक साइकल रिले रैली को आयोजित करने का भी सुझाव दिया।

इससे पहले, मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब तक जसप्रीत पाल ने विभिन्न दुर्गम इलाकों में लगभग 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है और फायर फॉक्स चैलेंज साइक्लिंग चौंपियनशिप जीती है तथा 2021 में एमटीबी चौंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत पाल को स्टेट आइकॉन बनाने का निर्णय प्रदेश के शहरी और ग्रामीण युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि वर्तमान लोकसभा के साधारण निर्वाचन के साथ-साथ आयोजित करवाए जाने वाले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभाओं के साधारण निर्वाचन, 2024 एवं 12 राज्यों सहित 25 विधानसभाओं के उप-निर्वाचनों के दृष्टिगत 19 अप्रैल, 2024 को प्रातः 7 बजे से 01 जून, 2024 को सायं 06.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन करने और प्रिंट या इलेक्ट्रªॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी प्रकार के अन्य प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।

WhatsApp Group Join Now