दो वर्षीय बच्चे की चूल्हे में गिरने के बाद झुलसकर मौत।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश के ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में दिल दहलाने वाली घटना में प्रवासी परिवार के दो वर्षीय बच्चे की चूल्हे में गिरने के बाद झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार टाहलीवाल क्षेत्र के अंतर्गत बाथड़ी में रहने वाले उपेंद्र मेहतो निवासी बिहार वर्तमान में बाथड़ी स्थित झुग्गी-झोपड़ी में परिवार के साथ रहता है। बीती शाम करीब सात बजे उपेंद्र का दो वर्षीय बेटा संजीव खेलते समय जलते हुए चूल्हे में गिर गया। झुलसे बच्चे को परिवार वाले तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता और परिवार का सजग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाथड़ी में हुई घटना की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now