आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा  हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल सरकार ने 1991 बैच के IPS अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस का नया मुखिया बनाया है। निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद यह तैनाती की गई है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए है।अतुल वर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। वह दो महीने पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल लौटे हैं। अतुल वर्मा 31 मई 2025 को रिटायर होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो सीनियर IPS एवं 1989 के एसआर ओझा और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 1990 बैच के IPS श्याम भागत नेगी को सुपरसीड करते हुए अतुल वर्मा को डीजीपी बनाया है।नए डीजीपी को लेकर 3 नाम चर्चा में चल रहे थे।  इनमें वर्मा के लिए 1989 बैच के एसआर ओझा, 1990 बैच के श्याम भगत नेगी शामिल थे। वरिष्ठता के मामले में आईपीएस अतुल वर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका, 1989 बैच के एसआर ओझा और 1990 बैच के श्याम भगत नेगी के बाद चौथे स्थान पर हैं। डेका और नेगी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि ओझा महानिदेशक (जेल) हैं। 

WhatsApp Group Join Now