IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल में मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनोट की बयानबाजी से दुखी कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है ।कंगना रनौत्त के बयान को विक्रमादित्य की पत्नी का मुद्दा उठाने को कांग्रेस ने निजी जीवन पर टिप्पणी का आरोप बताते हुए आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कांग्रेस ने विक्रमादित्य की पत्नी, वीरभद्र सिंह और शहजादा कहने पर आपत्ति जताई है।कांग्रेस पार्टी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि BJP उम्मीदवार कंगना ने विक्रमादित्य सिंह की परवरिश पर भी सवाल उठाए हैं। विक्रमादित्य सिंह 6 बार के सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। इस तरह से व्यक्तिगत व पारिवारिक टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के पैरा 3.8.2(i) का उल्लंघन कहते हुए न्याय की माँग की है। मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर निजी टिप्पणी कर करसोग कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत को लेकर सहायक चुनाव अधिकारी (एसडीएम करसोग को शिकायत दी।