रविवार के लिए सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। परसो यानी 13 मई को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) थोड़ा कमजोर पड़ेगा। इससे 13 मई को कुछ स्थानों पर जरूर हल्की बारिश हो सकती है। मगर 14 मई से अगले तीन दिन तक मौसम साफ हो जाएगा।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज झमाझम बारिश दर्ज की गई। दोपहर करीब 2:30 के बाद शहर में कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। रिज पर माैजूद सैलानियों ने सुहावने माैसम का आनंद लिया। प्रदेश के अन्य कई भागों में भी माैसम खराब बना हुआ है।हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच आज कई क्षेत्रों में बारिश रही। शिमला सहित ऊना, सोलन, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिला के कई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है । शिमला में भी दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। इसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के आठ जिलों में अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 व 13 मई को भी कई स्थानों पर बारिश, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 से 17 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है।
माैसम विभाग ने आज बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले के लिए बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है।