रणाैत के पास एक बीएमडब्ल्यू और एक मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपये अधिक कीमत की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4एम की मालिक भी हैं।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनोट ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। कंगना द्वारा दायर शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास पास 91.17 करोड़ (91,66,31,239) करोड़ रुपए की चल एवं अचल संपत्ति है। यानी कंगना रनोट संसदीय सीट के अलावा चल अचल संपत्ति के मामले में भी अपने प्रतिद्वंदी एवं कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को खूब टक्कर दे रही है। कंगना के पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 28,73,44,239.36 करोड़ रुपये है। कंगना रणाैत के पास एक बीएमडब्ल्यू और एक मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपये अधिक कीमत की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4एम की मालिक भी हैं।
उनके पास पांच करोड़ कीमत के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 50 लाख कीमत का 60 किलो चांदी, तीन करोड़ कीमत के हीरे के आभूषण हैं। कंगना के पास 62,92,87,000 करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें मुंबई व मनाली स्थित घर, जीरकपुर में व्यावसायिक भवन सहित अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं। वहीं कंगना रनोट पर अलग अलग अदालतों में 8 केस भी चल रहे हैं।
नामांकन से पहले कंगना ने पड्डल मैदान से लेकर डीसी ऑफिस तक रोड शो किया।। रोड शो में भाजपा के कार्यकर्ता नाचते-गाते, नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय के गेट तक पहुंचे। रोड शो के माध्यम से कहीं न कहीं भाजपा ने हाल ही में हुई कांग्रेस की नामांकन रैली का जवाब देने का प्रयास भी किया। इसके बाद कंगना रणाैत ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल और अपनी माता संग निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद कंगना रणाैत ने गिनाईं प्राथमिकताएं
कंगना रणाैत ने कहा कि यदि वह सांसद चुनकर संसद में गईं तो मंडी तक रेल पहुंचाने के साथ बल्ह में रुके हुए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को शुरू करवाने का प्रयास करेंगी। यह बात उन्होंने नामांकन भरने के बाद सेरी मंच पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जाना बाकी है। इसके साथ ही यहां की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को भी और बढ़ावा देने की जरूरत है। पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर तक रेल पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे इसे मंडी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी।
इस दौरान कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया। कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से भगवान राम का अंश बताया और कहा कि मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। कंगना ने कहा- श्रीराम को कांग्रेस ने काल्पनिक किरदार बनाकर टेंट में रखा था। वे चाहते थे कि श्रीराम कभी हुए ही नहीं। सुप्रीम कोर्ट में केस चले। तब केस को लटकाया जा रहा था। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ऑफिस में आए। उन्होंने राम मंदिर का काम चलाया।कंगना ने कहा कि आज अगर वे चुनावी मैदान में उतरी हैं तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के प्रति सोच को दर्शाता है। कंगना रणाैत ने कहा कि 90 के दशक में ही लोग यह जान गए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं बल्कि भविष्य में देश के भाग्य विधाता हैं। आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर एक जैसा कानून लागू करवा दिया है। आज पीओके में गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है और वहां के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहकर भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यहां पर एक सक्षम नेतृत्व है।