IBEX NEWS,शिमला।
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए 40 स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की है। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं की बड़ी चुनावी जनसभाएं संभावित है । भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भी सौंप दी है।BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं।इसी तरह UP के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा, डॉ. मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी, नायब सिंह सैणी, भजन लाल शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, प्रेम कुमार धूमल, मनेंद्र सिंह सिरसा, शांता कुमार, अविनाश राय खन्ना, जयराम ठाकुर, श्रीकांत शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, मनोज तिवारी, तेजस्वी सूर्या, इंदू गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, सिद्धार्थन, पवन काजल, सुरेश कश्यप, डा. राजीव भारद्वाज, कंगना रनोट, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, वंदन योगी को स्टार कैंपेनर बनाया गया है।