IBEX NEWS,शिमला।https://www.facebook.com/share/r/YFL5Xkbd71zsE4nZ/?mibextid=QwDbR1
https://www.facebook.com/share/r/YFL5Xkbd71zsE4nZ/?mibextid=QwDbR1
एक-दो दिन में पांच जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी के कुछेक इलाकों में हीट वेव चल सकती है।
हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। 4 शहरों का पारा 40 डिग्री पार हो गया है। अगले चार-पांच दिन में तापमान में और इजाफा होगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) बिन बरसे कमजोर पड़ रहा है। इससे अगले एक-दो दिन में पांच जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी के कुछेक इलाकों में हीट वेव चल सकती है।IMD के दो दिन पहले के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 मई तक मैदानी इलाकों को छोड़कर मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान था। मगर अब इसकी संभावना बहुत कम रह गई है। 21 मई तक इक्का-दुक्का स्थानों पर ही बारिश हो सकती है। जाहिर है कि इससे पहाड़ों में गर्मी बढ़ेगी।
WhatsApp Group
Join Now