Listen to this article

जल-थल-नभ में कांग्रेस के घोटालों और दलाली की लंबी लिस्ट: अनुराग ठाकुर

IBEX NEWS,शिमला,झंडूता/ हमीरपुर/ भोरंज

हमीरपुर लोकसभा से भारतीय जनता के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पूछा कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान का यह नापाक रिश्ता क्या कहलाता है जो बार-बार अनायास ही कभी कांग्रेसी पाकिस्तान की गोद में बैठ जाते हैं तो कभी पाकिस्तान कांग्रेस की गोद में बैठ जाता है? इन लोगों को भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करने कि आखिर जरूरत क्यों पड़ती है? यह अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कैसी घिनौनी राजनीति है जो भारत के चुनाव के समय पाकिस्तान का गुणगान करवाती है? यह कैसी राजनीति है जो भारत की हजारों एकड़ भूमि को पाकिस्तान को सौंप देती है? श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश का बंटवारा हुए 75 वर्ष हो गए परंतु कांग्रेस के तार आज भी पाकिस्तान से परस्पर जुड़े हुए हैं। आख़िर कांग्रेस क्यों सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है। आखिर कांग्रेस क्यों भारत से परमाणु हथियारों को खत्म करना चाहती है। एक ओर ये कांग्रेसी नेता भारतीय परमाणु हथियारों को खत्म करने की बात करते हैं और दूसरी ओर हमें पाकिस्तान के एटम बम का डर दिखाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने यह बातें आज झंडूता, भोरंज और हमीरपुर मंडल में आयोजित अपनी जनसभाओं व मीडियाकर्मियों से वार्तालाप के दौरान कहीं। उन्होंने इस दौरान अपनी व मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और लोगों से 1 जून को भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने कि अपील की। इसके साथ-साथ श्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी जमकर घेरा।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “आज का भारत आगे बढ़ना चाहता है इसीलिए वो एक सशक्त और मजबूत नेतृत्व को चुनने वाला है। छह चरणों में पूरे देश ने विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने के लिए और आदरणीय नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बढ़-चढ़कर वोट किया है। हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश भी 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने वाला है।”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर भय और भ्रम फैलाकर वोट मांगने वाली कांग्रेस और उसकी सहयोगी दलों को जनता आगामी 4 जून को जबरदस्त पटकनी देने वाली है। यह लोग अभी से मातम मानने और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की प्लानिंग शुरू कर चुके होंगे क्योंकि इनकी 40 से कम सीटें आ रहीं हैं। इन्होंने इन चुनावों में एससी, एसटी, ओबीसी और संविधान के नाम पर झूठ, भय और भ्रम फैलाने के सारे हथकंडे अपना लिए पर एक भी काम नहीं आया।”

WhatsApp Group Join Now