निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी थी, जिसमें 30 के करीब बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने के उपरांत 108 एम्बुलेंस मौके पहुंचती है। सभी घायल बच्चों व चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर लाया गया हैं, जहां इनका प्राथमिक उपचार जारी है।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा हादसा हुआ है और इस घटना में 20 स्कूल बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया है। जिले के जोगिंद्रनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले में टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक सहितत 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में भर्ती किया गया है।मंडी-पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल बस विद्यार्थियों को लेकर जोगिंद्रनगर से मंडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंद्रनगर के एप्रोच मार्ग के समीप मोड़ पर बस सामने से आ रहे ट्राले से टक्करा गई।निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी थी, जिसमें 30 के करीब बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने के उपरांत 108 एम्बुलेंस मौके पहुंचती है। सभी घायल बच्चों व चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर लाया गया हैं, जहां इनका प्राथमिक उपचार जारी है। वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल बच्चों और बस चालक का जोगिंदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है। राहत की बात है कि बच्चों को गंभीर चोट नहीं लगी है।
हादसे का शिकार हुए ट्रक ड्राइवर ने बताया कि गुजरात से यह ट्रक आ रहा था और पपरोला इसे जाना था। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह रात को सोए थे और उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं। उधर, पता चला है कि एसेंट पब्लिक स्कूल की यह बस थी, जो कि बच्चों को लेकर जा रही थी। फिलहाल, हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है।