हिमाचल के जंगल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से महिला की मौत।

Listen to this article

मृतक उर्मिला देवी आंगनबाड़ी केंद्र सर्कल चकमोह के मंछेद में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात थी। परिजनों के अनुसार 54 साल की उर्मिला को सांस से संबंधित कोई रोग नहीं था।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्व क्षेत्र के चकमोह पंचायत के चलाड़ा जंगल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से महिला की मौत हो गई है।मगर, महिला का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है। महिला के करीबी परिजनों का कहना है कि घर के चारों ओर जंगल में भयंकर आग लगी थी। दिनभर जंगलों में दहकी आग से घर के चारों ओर धुएं के गुबार से महिला को सांस लेने में बड़ी दिक्कत हुई।मृतक उर्मिला देवी आंगनबाड़ी केंद्र सर्कल चकमोह के मंछेद में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात थी।

परिजनों के अनुसार 54 साल की उर्मिला को सांस से संबंधित कोई रोग नहीं था।शाम के वक्त महिला परिवार के साथ घर छोड़ कर राधास्वामी सत्संग भवन चकमोह में चली गई, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को सुबह के वक्त महिला को बड़सर अस्पताल ले जाने के लिए परिजन घर में निकले, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।महिला के परिजनों का कहना है कि उनका घर के चारों ओर चीड़ के वृक्षों का घना जंगल है। उनके घरों के नजदीक गत दिवस जंगल में लगी आग के कारण घना धुआं छाया हुआ था। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

WhatsApp Group Join Now