IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह 9 बजे टाटा सूमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। घटना के वक्त चीख-पुकार मच गई देखते ही देखते गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे।वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। इस हादसे में दस लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आज सुबह करीब साढ़े दस बजे टाटा सूमो HP01C 0871 सवारियों को लेकर सामरा से राच की तरफ जा रही थी। टाटा सूमो को चालक संजय कुमार चला रहा था। बताया जाता है कि राख बग्गा बिंदला सामरा रोड पर सूमो अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा।