हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी।

Listen to this article

सोलन जिला की नालागढ़, हमीरपुर और कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट पर आगामी 10 जुलाई को मतदान होगा।

हिमाचल प्रदेश में इसी के साथ चुनाव होने वाला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू ।

IBEX NEWS,शिमला।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सोलन जिला की नालागढ़, हमीरपुर और कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट पर आगामी 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके लिए 14 से 21 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर भी इसी दिन उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।हिमाचल प्रदेश में इसी के साथ चुनाव होने वाला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार 10 जुलाई को इन सीटों के लिए मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना व नतीजे घोषित होंगे। 15 जुलाई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उपचुनाव के लिए 14 जून को राजपत्र में अधिसूचना जारी होगी। 21 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि की गई है।24 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बता दें, बीते 3 जून को 73 दिन बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए थे। 4 जून को घोषित उपचुनाव नतीजों के बाद राज्य की चौदहवीं विधानसभा में विधायकों की संख्या 65 हो गई। इनमें से 38 विधायक कांग्रेस के हैं तो 27 भाजपा के।  यानी 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद जहां 6 रिक्तियां हो गई थीं, जिनके नतीजे आ चुके हैं। अब निर्दलियों के इस्तीफे से खाली हुई तीन और सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। 

WhatsApp Group Join Now