ब्रेकिंग Keylong to Leh bus:आज 11 जून को सुबह 05:30 बजे केलांग से बस लेह नए रूट बदलाव के साथ रवाना।1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा।नए रूट और टाइमिंग जानने के लिए क्लिक करें IBEX NEWS, शिमला।

Listen to this article

अब यह बस नए रूट यानिकि भगेड फोरलेन से चलेगी, बिलासपुर नही जायेगी ( सुंदरनगर से ही यह बस सीधे फोरलेन पर चलेगी ) और अब नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी!

IBEX NEWS,शिमला।

आज 11 जून को सुबह 05:30 बजे केलांग से बस लेह के लिए रवाना हो गई है, दिल्ली से यह बस पिछले कल दोपहर 12:15 बजे चलके सुबह 5 बजे केलांग पहुंची और केलांग से 05:30 बजे लेह के लिए निकली, लेह से दिल्ली के लिए बस कितने बजे निकलेगी यह आज की यात्रा के समय पर निर्भर करेगा, उस हिसाब से फिर लेह से दिल्ली का समय निर्धारित किया जाएगा, और इस बार इसमें काफी बदलाव किए गए है आइए इस रुट की कुछ जरूरी बातें जानते है अगर आप यात्रा करना चाहते है तो पुरानी बातों को भूल जाइए और ये नई जानकारी ये गई कि दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट यानिकि भगेड फोरलेन से चलेगी, बिलासपुर नही जायेगी ( सुंदरनगर से ही यह बस सीधे फोरलेन पर चलेगी ) और अब नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी!

दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी

दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी ( जबकि पहले यह दोपहर 02:30 बजे या 03:45 बजे चलती थी ) चंडीगढ़ 43 से शाम 06:10 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी रात 10 बजे, मनाली पहुंचेगी रात 2 बजे और केलांग पहुंचेगी सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद बस तुरंत सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी, मतलब अब बस का केलांग में रात्रि ठहराव नहीं होगा।

बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी।बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी, दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए चलेगी, बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी।

1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा

1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा, पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार है, और कुछ लोगों का मानना है की यह रूट एशिया का सबसे लम्बा बस रूट है लेकिन यह न ही एशिया का सबसे लम्बा रूट है न भारत का, भारत में इससे भी लम्बे बस रूट है लेकिन किसी राज्य परिवहन द्वारा चलाया जाने वाला रूट अब HRTC का सबसे लम्बा बस रूट अवाहदेवी हमीरपुर अयोध्या बन गया है।

2 केंद्र शासित प्रदेश और 3 राज्यों से होकर यह बस गुजरेगी

मनाली लेह मार्ग के बीच 4 दर्रा होकर गुजरेगी

2 केंद्र शासित प्रदेश और 3 राज्यों से होकर यह बस गुजरेगी तथा मनाली लेह मार्ग के बीच 4 दर्रा होकर गुजरेगी, यात्रा जो एक जिंदगी का अलग अहसास करवाएगी और बस बर्फीली वादियों से होकर जायेगी।

जल्द ही आप इस बस की ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट से जुड़ सकते है।