राज्य सरकार वन सरंक्षण अधिनियम को जनजातीय जिलों में तत्काल प्रभाव से करेगी लागू – जगत सिंह नेगी

Listen to this article


05 दिवसीय गुरु संज्ञास रारंग मेला किन्नौर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे
रारंग में म्यूज़ियम तथा प्रवचन कक्ष के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की
रारंग गांव को जनरेटर खरीदने के लिए 03 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की
मेले के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

IBEX NEWS,शिमला।

वर्तमान प्रदेश सरकार वन सरंक्षण अधिनियम को जनजातीय जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू करेगी। यह बात आज राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत रारंग में आयोजित 05 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 2006 को प्रदेश के जनजातीय जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा ताकि लघु एवम उपेक्षित वर्गों को लाभ मिल सके और इस संदर्भ में स्थानीय पंचायतों को अधिकार प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी समयबद्ध सीमा में कार्य नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जाएगी।


राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेलों का सांस्कृतिक महत्व है और विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देने में पारम्परिक मेले अत्यंत महत्व रखते हैं। मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक होने के साथ-साथ आपसी मेल-जोल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। गुरू पद्म सम्भव को समर्पित रारंग मेला इसका अप्रतिम उद्धारण है। हम सभी का भी यह दायित्व बनता है कि इनके संरक्षण के लिए आगे आएं ताकि युवा पीढ़ी हमारी समृद्ध संस्कृति से परिचित रह कर इसे संवर्धित रख सके।
उन्होंने कहा कि मेले किसी भी प्रदेश या क्षेत्र में बसने वाले लोगों की धर्म, आस्था, रीति रिवाज़ और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व रखते हैं। इसी के मद्देनजर किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति व रीती रिवाज के संरक्षण के लिए इस प्रकार के मेले व त्यौहार का महत्व तो कई अधिक गुना बढ़ जाता है। पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मेले व त्यौहारों की महत्ता अधिक होती है क्योंकि इनके माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ-साथ आपसी मेल-जोल को भी बरकरार रखते हैं।


राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर रारंग में म्यूज़ियम के निर्माण तथा प्रवचन कक्ष के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने रारंग गांव में जनरेटर खरीदने के लिए गांव को 03 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।


इस दौरान जनजातीय विकास मंत्री ने टाशीछोलिंग गोंपा द्वारा प्रस्तुत किए गए छम नृत्य की प्रस्तुति को बेहतर बनाने के लिए वेशभूषा एवम साजो सामान के लिए 02 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।


05 दिवसीय गुरु संज्ञास मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसके तहत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचपीपीसीएल ने प्रथम, लिप्पा-बी ने द्वितीय तथा लिप्पा-ए ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला रस्सा-क़स्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल रिब्बा प्रथम, महिला मंडल ठंगी द्वितीय व महिला मंडल अकपा तीसरे स्थान पर रहा। पुरुष रस्सा-क़स्सी प्रतियोगिता में बुल्स-11 ने प्रथम, पाथरो दल रारंग ने दूसरा तथा टाटा कंपनी के दल ने तीसरा स्थान हासिल किया।


इसी प्रकार आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में महिला मंडल ठंगी ने प्रथम, महिला मंडल मूरंग ने द्वितीय व महिला मंडल होलदंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग की प्रतिभा ने प्रथम, अमन ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय आसरंग के सोनम नेगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। एकल गान के जूनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग की आदविका ने पहला, बाल निकेतन हाई स्कूल की मुस्कान ने दूसरा व एसवीएम रिब्बा की दीक्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मेले में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें हिम ज्योति पब्लिक स्कूल खादूरा के प्रशांत नेगी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगी की साक्षी नेगी दूसरे, एसवीएम रिब्बा की मानवी तीसरे व राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्वदेन के रियांश गौतम चौथे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

WhatsApp Group Join Now