ट्रक चालक ने सो रहे हुए चार बच्चों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के कांगड़ा जिला के श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते डाढ के मेला ग्राउंड में ट्रक चालक ने सो रहे हुए चार बच्चों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। एक की दोनों टांगें कट गईं और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक घटनास्थल से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त 10:30 बजे स्थानीय ड्राइवर सोनू अपने ट्रक को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचा और उसने बैक करते हुए ट्रक को सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा दिया। हादसे के दाैरान बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे बताया जा रहा है कि चारों बच्चे गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले हैं, जो 20 सालों से यहां रह रहे हैं।बच्चों के रोने व चीखने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को नगरोटा बगवां अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे।