NHAI की शिमला में बड़ी कार्यवाई। ग्रीनवेली ,ढली ,हसन घाटी छराबड़ा, कुफरी फौजी पार्किंग, कुफरी और फागु क्षेत्र से चाय की दुकानें, मैगी हट्स, चाट पापड़ी हट्स,NH से अतिक्रमण हटाए।

Listen to this article

हरनाम सिंह उर्फ ​​रिंकू चंदेल मामले में उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई।

इन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती आमद से सड़कों के किनारे पार्क किए वाहनों से हादसों को निमंत्रण दे रहे थे ये पॉइंट्स इसलिए NHAI ने न्यायालय के आदेशों को पहनाया अमलीज़ामा।

NHAI मण्डल ठेओग और उपमंडल ढली ने संयुक्त तत्वावधान में छेड़ा अभियान।

IBEX NEWS,शिमला।

NHAI ने शिमला में NH किनारे किए गए अतिक्रमण के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाई की है।इस कड़ी में शुक्रवार को ग्रीनवेली ,ढली ,हसन घाटी छराबड़ा, कुफरी फौजी पार्किंग, कुफरी और फागु क्षेत्र से चाय की दुकानें, मैगी हट्स, चाट पापड़ी हट्स हटाए गये।ये पॉइंट्स हादसों को न्यौता दे रहे थे ऐसे में जब दिनभर यहाँ पर्यटकों का जमवाड़ा लगा रहता था और सड़कों के किनारे पर्यटकों के पार्क किए गए वाहनों से एक्सीडेंट्स बढ़ने का ख़तरा रहता था प्रशासन लाख चाहने के वाबजूद भी ऐसी कारवाई नहीं कर पा राहा था । ग्रीनवेली ,ढली ,हसन घाटी छराबड़ा, कुफरी फौजी पार्किंग, कुफरी और फागु क्षेत्र से चाय की दुकानें, मैगी हट्स, चाट पापड़ी हट्स चाँदी कूट रहे थे और बार बार खदेड़ने पर भी कुछ दिनों बाद वापस अपना धंधा चमका रहे थे। शुक्रवार को हरनाम सिंह उर्फ ​​रिंकू चंदेल मामले में उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ NHAI मण्डल ठेओग और उपमंडल ढली ने संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा।

चाय की दुकानें, मैगी हट्स, चाट पापड़ी हट्स पर से अतिक्रमणकारियों के होर्डिंग भी हटाए गए।

Not hoardings encroachments such as tea stalls Maggi huts,chat papadi huts, NH ,HPPWD while following the directions of High Court in case Harnam singh alias rinku chandel case has taken action against Encroachers places where the encroachment has been removed. Dhalli Haasan valley Chharabra,Kufri Fauji Parking , Kufri and Fagu area.

WhatsApp Group Join Now