IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून बेशक रूठा हुआ है, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ऐसे ही सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में गिरिपार इलाके में भारी बारिश हुई है। यहां पर भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड आ गया और बेटी को बचाते बचाते पिता की मौत हो गई। बाद में फ्लैश फ्लड में पिता बह गया और उसकी लाश 10 किमी दूर टौंस नदी में मिली। फिलहाल, पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। फ्लैश फ्लड में लाश के चेहरे का कुछ हिस्सा गायब हो गया है। सिरमौर पुलिस ने लाश मिलने की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में गिरिपार की डांडा पंचायत का यह मामला है। यहां पर रात को 11 बजे के यह घटना पेश आई है। दरअसल, भारी बारिश से रेतुआ गाँव में फ्लैश फ्लड आया और 48 साल का शख्स बह गया। घटना के दौरान शख्स की बेटी साथ थी और किसी तरह पिता ने बेटी को बचा लिया। पिता की पहचान अमन सिंह पुत्र तेलुराम, डांडा, कालाअंब के रूप में हुई है। पिता यह देखने के लिए घर से निकला था कि कहीं बारिश की वजह से घर और गौशाला को खतरा तो नहीं है।फिलहाल, अमन सिंह का शव 10 किमी दूर टौंस नदी से बरामद किया गया है। पुरुवाला थाने के एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया की भारी बारिश के बाद इलाके में फ्लैश फ्लड आया था. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त परिजनों ने की है।
हिमाचल: गिरिपार इलाके में फ्लैश फ्लड: बेटी को बचाया, खुद बाढ़ में बहा पिता, 10 किलोमीटर दूर टौंस नदी में मिली लाश, पढ़ें पूरी ख़बर..