Listen to this article

भूस्खलन से जान माल कोई नुक़सान नहीं, यातायात सुचारू

एडीएम और एसडीएम ने मौक़े पर पहुँच कर लिया स्थिति का जायजा

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ गुरुद्वारा के समीप आज फिर से भूस्खलन की घटना सामने आई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है और यातायात भी सुचारु रूप से चला हुआ है।
जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिये।


अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज और उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता ने मौक़े पर पहुँच कर स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा धंसे क्षेत्र को तारपोलिन से ढक दिया गया है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
अनुपम कश्यप ने बताया लोक निर्माण विभाग को सभी एहतियात बरतने और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण के निर्देश दिए गये हैं।

WhatsApp Group Join Now